- मुख पृष्ठ
- पर्यावरण सुरक्षा
- राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राधिकार/ सहमति
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राधिकार/ सहमति
पर्यावरणीय कानूनों जैसे, जल (संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम, 1974, (1974 की धारा 6), वायु (संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम, 1981, (1981 की धारा 14), तथा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 (1986 की धारा 29) आदि के अनुरूप एनपीसीआईएल अपनी न्यूक्लियर विद्युत परियोजनाओं (एनपीपी) हेतु उस एनपीपी से संबंधित राज्य के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से स्थापना व प्रचालन के लिए कार्यपूर्व सहमति तथा खतरनाक अपशिष्टों की हैंडलिंग के लिए प्राधिकार प्राप्त करता है।